तेदेपा और जद(यू) को अपने सांसदों की खरीद-फरोख्त होते देखने के लिए तैयार रहना चाहिए : गहलोत राष्ट्रीय June 12, 2024June 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveजयपुर: 12 जून (ए) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आरोप लगाया कि अगर भाजपा लोकसभा अध्यक्ष का पद अपने पास रखती है तो तेलुगु देशम पार्टी और जदयू को अपने सांसदों की खरीद-फरोख्त देखने के लिए तैयार रहना चाहिए।