देश में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हुई

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, छह अगस्त (एएनएस ) भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई। वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई , जिससे कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई।

देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 30.31 फीसदी है।

आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है।

यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई।