तय करना होगा राकांपा सत्ता में है या विपक्ष में, इसका कौन प्रतिनिधित्व करता है: विधानसभाध्यक्ष

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, चार जुलाई (ए) महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पहले यह तय करना होगा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सदन में सत्ता में है या विपक्ष में और इसका प्रतिनिधित्व कौन करता है।.

महाराष्ट्र प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शिवसेना-भाजपा सरकार में दो दिन पहले शामिल हुए अजित पवार और आठ अन्य राकांपा विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध करते हुए नार्वेकर को एक अर्जी सौंपी है।.

नार्वेकर ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘‘मैं राकांपा को दो गुटों में नहीं बांट सकता यदि कोई आधिकारिक विभाजन नहीं हुआ है। मुझे यह पता लगाना होगा कि राकांपा (विधानसभा में) सत्ता में है या नहीं।’’

विधानसभा में नये सचेतक और विपक्ष के नेता नियुक्त करने वाले पाटिल के पत्र पर विधानसभाध्यक्ष नार्वेकर ने कहा, ‘‘मुझे पहले यह तय करना होगा कि एक राजनीतिक दल के रूप में राकांपा का प्रतिनिधित्व कौन करता है। फिर मैं तय करूंगा कि क्या उनके पास ऐसे बदलाव करने के लिए पर्याप्त विधायकों का समर्थन है।’’

नार्वेकर ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि उनके कार्यालय को शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में विभाजन का उल्लेख करने वाली कोई याचिका नहीं मिली है।

रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले अजित पवार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। 288 सदस्यीय विधानसभा में राकांपा के 53 विधायक हैं