नोएडा, आठ अगस्त (एएनएस)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 के 72 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 5,868 पहुंच गयी है।
अधिकारियों के अनुसार जिले में संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मृत्यु हो गई है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के 72 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें मिलाकर जनपद में अब तक 5,868 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें 4,888 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 937 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,02,271 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है।