पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,274 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

कोलकाता, 23 अगस्त (एएनएस ) । पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3,274 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,38,870 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से 57 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2794 हो गयी है ।

बुलेटिन में कहा गया कि शनिवार से 3048 मरीज ठीक हो गए । राज्य में वर्तमान में 28,069 मरीजों का उपचार चल रहा है ।

पिछले 24 घंटे में 37,149 नमूनों की जांच की गयी।