हैरान करने वाला मामला: HIV पॉजिटिव महिला में 216 दिन तक रहा कोरोना वायरस,फिर–

राष्ट्रीय
Spread the love

केपटाउन ,05 जून (ए) । दक्षिण अफ्रीका से कोरोना वायरस को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे हर कोई हैरान हो गया है। यहां एक 36 वर्षीय एचआईवी पॉजिटिव महिला में वायरस का इंफेक्शन 216 दिन तक रहा और सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान वायरस में 32 बार म्यूटेशन हुआ। एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है। ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, वायरस के स्पाइक प्रोटीन में भी 13 बार म्यूटेशन हुआ। बता दें कि स्पाइक प्रोटीन को पहचानकर ही ज्यादातर वैक्सीन वायरस पर असर करती हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि महिला से ये म्यूटेशन किसी और में ट्रांसमिट हुए या नहीं। इस संबंध में एक शोध प्री-प्रिंट जर्नल medRxiv में प्रकाशित हुआ है। स्टडी के लेखक टूलियो डि ओलिवीरा ने कहा कि यदि ऐसे और मामले मिलते हैं तो इससे यह पता चल सकेगा कि एचआईवी इंफेक्शन नए वैरिएंट का सोर्स हो सकता है। ऐसे मरीजों में वायरस लंबे वक्त तक रहता है, जिससे उसे म्यूटेट होने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि इस केस के बारे में शायद किसी को पता भी न चलता, क्योंकि शुरुआती इलाज के बाद महिला में हल्के-फुल्के लक्षण थे लेकिन वायरस उसके अंदर ही मौजूद था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले का पता तब चला जब महिला 300 एचआईवी पॉजिटिव लोगों पर की गई एक स्टडी में शामिल हुईं। यह भी पाया गया कि चार और लोगों में कोरोना वायरस एक महीने से ज्यादा वक्त के लिए था। वैसे, जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उनमें पहले भी लंबे वक्त तक वायरस देखा गया है, लेकिन यह अपनी तरह का अनोखा मामला है। यह रिसर्च कई मायने में अहम साबित हो सकती है। खासकर अफ्रीका के लिए जहां 2020 में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को HIV था।