पहली किसान रेल 19 सितंबर से कर्नाटक से चलेगी राष्ट्रीय September 15, 2020September 15, 2020Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु, 15 सितंबर (एएनएस ) बेंगलुरू और दिल्ली के बीच पहली ‘किसान रेल’ कर्नाटक से 19 सितंबर से लेकर 19 अक्टूबर तक चलेगी। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।