करांची,27 अक्टूबर एएनएस। पाकिस्तान के पेशावर की डार कॉलोनी में आज हुए जोरदार विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और 65 से 70 लोग घायल हो गए है। पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, मदरसा के पास हुए इस विस्फोट में कम से कम 70 लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा 7 की मौत हो गई है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।