पारिवारिक कलह में व्यक्ति ने सास को आग के हवाले किया, दोनों की मौत राष्ट्रीय February 5, 2025February 5, 2025Asia News ServiceSpread the loveकोट्टायम (केरल): पांच फरवरी (ए) कोट्टायम जिले में पाला के निकट एक गांव में कथित पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी सास को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।