मुंबई: 13 जनवरी (ए) पुणे से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की उड़ान के यात्रियों को मंगलवार को आखिरी क्षण में बोइंग 737 मैक्स विमान में तकनीकी समस्या का पता चलने पर लगभग डेढ़ घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद उतार दिया गया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
विमान में सवार रहे एक यात्री ने ‘
कहा कि यात्री करीब डेढ़ घंटे तक विमान में सवार रहे और फिर उन्हें उतार दिया गया।