नई दिल्ली,19 नवम्बर एएनएस। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी दादी इंदिरा गांधी को शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने उनके आदर्शों का स्मरण किया। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि। पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूँ। उनकी सिखायी हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं।’
