प्रधानमंत्री जानते हैं कि चुनाव उनके हाथ से निकल चुका है : राहुल गांधी राष्ट्रीय April 25, 2024April 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 25 अप्रैल (ए) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी की गारंटी और ‘मोदी की गारंटी’ में फ़र्क साफ़ है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव उनके हाथ से निकल चुका है।