लखनऊ,10 अगस्त एएनएस । कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा है कि यूपी में कितने युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि हर साल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन होते हैं। करोड़ों लगाकर होने वाले समिट में यह काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है। प्रियंका ने कहा है कि यूपी में भयंकर बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी की वजह से लोग आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार को यह बताना चाहिए कि कितने एमओयू धरातल पर उतरे? कितने युवाओं को रोजगार मिला?