बहराइच (उप्र), 29 जुलाई (एएनएस ) गोंडा-बहराइच मार्ग पर बुधवार को यात्रियों से भरी उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में गिर जाने से 12 यात्री घायल हो गये।
पुलिस उपाधीक्षक टी. एन. दूबे ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को गोंडा से बहराइच आ रही एक सरकारी बस पयागपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी।
दूबे ने बताया कि क्रेन के सहारे बस को बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में 12 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।