बांदा (उप्र), दो अगस्त (एएनएस)। बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में दो किसानों ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने रविवार को बताया कि पहली घटना में पैलानी कस्बे के किसान रामस्वरूप (45) ने पड़ोसी के मकान के छज्जे से फांसी लगाई जबकि दूसरी घटना में चपटेहा डेरा के चुन्नू (50) ने अपने घर के आंगन में लगे नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि दोनों किसानों के परिजन आत्महत्या करने की खास वजह नहीं बता पाए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।