बागपत , 19 अगस्त (एएनएस )। यूपी के बागपत जिले में तीन सगी बहनों को कथित रुप से अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि अहैड़ा गांव की रहने वाली 21 वर्षीय जुड़वा बहनें अपनी 18 साल की छोटी बहन के साथ सोमवार को पशुओं के लिये चारा लेने गयी थीं, मगर वे घर नहीं लौटी। परिजन ने काफी तलाश की मगर उनका कोई सुराग नहीं लग सका।
उन्होंने बताया कि परिजन ने तीनों लड़कियों के अपहरण की आशंका जतायी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है।