अमेठी , 23 सितंबर (एएनएस ) । यूपी के अमेठी जिले में बुधवार को खराब मौसम के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य लोग झुलस गए।
अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि गौरीगंज थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में जानवर चरा रहे लोगों पर बिजली गिरने से लछना देवी (50) की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दयाराम ने बताया कि दूसरी घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव में हुई जहाँ बिजली की चपेट में आये वसीम खान (25) की मौत हो गयी तथा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं