बिहार में कोरोना वायरस के 2986 पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार

पटना बिहार
Spread the love


पटना, 31जुलाई एएनएस। बिहार में  2986 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शुक्रवार को हुई जबकि 13 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बिहार में बढ़कर 50 हजार 987 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 298 हो गयी। जबकि पिछले 24 घंटे में 1977 संक्रमित मरीज इलाज के बाद  स्वस्थ हो गए और इस बीच रिकार्ड  कुल 22,742 सैम्पलों की जांच की गई। 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना सहित चार जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें पटना में सबसे अधिक 535 संक्रमित की पहचान की गई। विभाग के अनुसार गया में 126, मधुबनी में 122 व रोहतास में 156 नए संक्रमित मरीज मिले।