पटवारी 5,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उज्जैन मध्य प्रदेश
Spread the love

उज्जैन (मध्यप्रदेश), 31 जुलाई (एएनएस ) लोकायुक्त पुलिस ने उज्जैन से करीब 20 किलोमीटर दूर पिपलिया लिंबा गांव में एक पटवारी को एक किसान से कथित रूप से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया, ‘‘उज्जैन लोकायुक्त के दल ने पटवारी दुष्यंत वर्मा (25) को पिपलिया लिंबा गांव निवासी किसान भूपेंद्र चौधरी से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार सुबह रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि चौधरी ने पिछले दिनों पटवारी वर्मा को हल्का नंबर 28 तहसील उज्जैन से जमीन की पावती बनाने की बात की थी। जमीन की नई पावती बनाने के एवज में पटवारी ने उससे 7,000 रुपये की रिश्वत की मांग की, लेकिन बाद में यह सौदा 5,000 रुपये में तय हो गया।

वर्मा ने बताया कि चौधरी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने पिपलिया लिंबा गांव में ही जाल बिछाकर दुष्यंत वर्मा को चौधरी से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ चौधरी के घर से पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।