बिहार में कोरोना संक्रमण के चलते सभी कोर्ट 10 अगस्त तक बंद

पटना बिहार
Spread the love


पटना, 03अगस्त एएनएस। बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए न्यायिक कार्य को बंद रखने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नवनीत कुमार पांडेय की ओर से सूबे के सभी जिला और सेशन जज को इस संबंध में पत्र भेजा गया है।
 
पत्र के अनुसार पटना सहित सूबे के सभी जिले के सेशन व अनुमंडलीय कोर्ट को 10 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोर्ट में केवल रिलीज और रिमांड करने का जरूरी कार्य न्यायिक दंडाधिकारी अपने आवास से करेंगे। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए  13 जुलाई से वर्चुअल कोर्ट में जमानत अर्जी की हो रही सुनवाई को भी बंद कर दिया गया है।
 जेल में बंद किसी भी आरोपित की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई बंद है। पटना सिविल कोर्ट में दो कर्मचारियों, तीन सुरक्षाकर्मी गार्ड और एक अधिवक्ता जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।