ANS NEWS-
पटना, 23जुलाई (एएनएस)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों ने हड़ताल वापस ले ली है। सरकार से हुई वार्ता के बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। संघ के महासचिव ललन कुमार ने कहा कि वेतन बढ़ोतरी व अन्य मांगों के लिये एक सप्ताह के अंदर कमेटी गठित करने का आश्वासन के साथा हमारी मांगों पर एक माह में कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।
गौरतलब है कि फार्मासिस्ट, एएनएम, प्रबंधन से जुड़े कर्मी सहित सभी संविदाकर्मी 21 जुलाई से हड़ताल पर थे, जिसके कारण सैम्पल एकत्र करने, पीपीई किट इत्यादि के वितरण मरीजों के इलाज में काफी परेशानी हो रही थी।