एमपी में कांग्रेस को झटका, विधायक नारायण पटेल ने दिया इस्तीफा

भोपाल मध्य प्रदेश राष्ट्रीय
Spread the love

ANS NEWS-
भोपाल, 23 जुलाई (एएनएस)।
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मंधाना से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
नारायण पटेल के इस्तीफा देने के बाद प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसे स्वीकार कर लिया। इससे पहले शुक्रवार को बुरहानपुर जिले के नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने इस्तीफा दे दिया था। सुमित्रा देवी के इस्तीफा देने के कुछ देर बाद प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने त्यागपत्र स्वीकर कर लिया था। इसके साथ ही नेमानगर विधानसभा सीट को विधानसभा सचिवालय ने विधिवत रिक्त घोषित कर दिया है।