बीजेपी ने जनता को अपराध, महामारी और बाढ़ के संकट में डूबो दिया : अखिलेश उत्तर प्रदेश लखनऊ August 4, 2020August 4, 2020Asia News ServiceSpread the love लखनऊ,04 अगस्त एएनएस । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को अपराध, कोरोना महामारी और बाढ़ के संकट में डूबो दिया है। भाजपा सरकार केवल गाइडलाइन जारी करती है और सो जाती है।