अग्निपथ विरोध की आंच यूपी तक पहुंची- फूंकी ट्रेन, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम, चंदौली-अमेठी में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ , 17 जून (ए)। देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया। उपद्रवियों ने अग्निपथ के विरोध में बलिया में एक खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां काटकर अलग करनी पड़ी। इसके अलावा बलिया में स्टेशन पर तोड़-फोड़ भी की गई। कुछ उपद्रवियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ की। चंदौली में ट्रेन रोकर और अमेठी में धरना प्रदर्शन करके विरोध किया गया। पुलिस राज्य में हाई अलर्ट पर है और उपद्रवियों को काबू करने में लगी है। जौनपुर में भी बेरोजगार नौजवानों ने नगर के वाजिदपुर तिराहे पर चक्का जाम कर विरोध जताया। इसके अलावा केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश के युवाओं में विरोध है। इसके चलते कई शहरों में लोगों का प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन को देखते हुए मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। जाम को देखते हुए मांट टोल पर वाहन को रोक दिया गया।  वाराणसी में भी उपद्रवियों ने हंगामा किया और रोडवेज में दर्जनभर बसों में तोड़फोड़ की। रोडवेज, सारनाथ, अंधरापुल आदि स्थानों पर पत्थरबाजी भी की गई। कैंट स्टेशन में प्रवेश से रोकने पर भड़के युवकों ने प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन प्लेटफार्म नम्बर 10 के पास आगजनी की कोशिश की गई। कैंट और रोडवेज के आसपास सभी दुकानें बंद करवाई गई और भीड़ में उपद्रवियों की तलाश हो रही है। पुलिस बल तैनात है। वाहनों को चेक करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। अग्निपथ योजना के विरोध में जिले में भी प्रदर्शन हुआ। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां चौराहे पर काफी संख्या में छात्र और छात्राएं विरोध में उतर आये और धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही सीओ अनिरुद्ध सिंह और बलुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रों को समझकार शांत कराया। वही विरोध करने वालों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। फिरोजाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अग्निपथ के विरोध में बसों में तोड़फोड़ की गई। उपद्रवियों ने जाम लगाकर हंगामा किया। आक्रोशित युवाओं ने 4 रोड़वेज बसों को बनाया निशाना। वाहनों को नसीरपुर में रोका गया। युवा तोड़फोड़ के बाद भाग निकले। यूपीडा के कर्मचारियों के साथ पुलिस के पहुचने पर हालात पर पाया काबू। यात्री हुए बेहाल। जान बचाने के लिए बसों से उतरे।सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को अलीगढ़ में जमकर बवाल हुआ। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ बवाल शाम साढ़े चार बजे के बाद तक जारी रहा। यमुना एक्सप्रेस-वे और टप्पल-जट्टारी क्षेत्र अग्निपथ में तब्दील हो गया। योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी जट्टारी को फूंक दिया। चौकी में खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दरोगा की कार में आग लगा दी गई। चेयरमैन की गाड़ी भी फूंक दी गई। यमुना एक्सप्रेसवे व इंटरचेंज पर पुलिस-प्रशासन के वाहनों सहित दर्जनों यूपी व हरियाणा रोडवेज बसों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। बवाल में सीओ खैर सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।