नयी दिल्ली/मुंबई, 20 दिसंबर (ए) महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के छह और नए मामले सामने आने तथा ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर समेत अन्य के भी कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 160 हो गए।
