नयी दिल्ली: 11 मार्च (ए)। मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और लोकसभा सीटों के परिसीमन के मुद्दे पर कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सहित अन्य विपक्षी दलों ने मंगलवार को राज्यसभा में भारी हंगामा किया, जिसके कारण उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब बीस मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक कामकाज पटल पर रखवाने के बाद बताया कि कांग्रेस, द्रमुक, आम आदमी पार्टी, बीजू जनता दल (बीजद) सहित कुछ अन्य दलों के सदस्यों की ओर से नियम 267 के तहत कुल 27 नोटिस मिले हैं।
