मथुरा, 27 जुलाई (एएनएस) उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीटीसी के अंतिम वर्ष के एक छात्र का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भरतपुर जनपद में नदवई थाना के बरवारा गांव का 25 वर्षीय लोकेश कल्याणं करोति संस्था द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र से बीटीसी कर रहा था और पास ही के बालाजी गेस्ट हाउस में किराए पर रहता था।
उन्होंने बताया कि रविवार को उसका शव कमरे के पंखे से लटका पाया गया, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। गोविंद नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार और बिड़ला मंदिर चौकी के प्रभारी गिरीश कुमार मौके पर पहुंचे।
कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या प्रतीत होता है कि छात्र ने आत्महत्या की है लेकिन ऐसा कदम उठाने के पीछे के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी गई है।