भोपाल, 11 अगस्त (एएनएस ) । मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण संबंधी उनकी जांच रिपोर्ट नकारात्मक आयी है।
61 वर्षीय चौहान के 25 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। उन्हें पांच अगस्त को निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी और उसके बाद वह घर पर ही पृथकवास में थे।
चौहान ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं कल तक पृथकवास में रहूंगा। मैं डॉक्टरों, नर्सों और पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। आप सभी शुभचिंतकों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।’’
चौहान तीन अगस्त को कोरोना वायरस परीक्षण में फिर से संक्रमित मिले थे।
हालांकि उनका इलाज कर रहे चिरायु अस्पताल ने कहा था कि मुख्यमंत्री को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देश के तहत छुट्टी दी जा रही है।