महाराष्ट्र के नागपुर में पूर्व पार्षद की हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

नागपुर, 16 अगस्त (ए) पिछले 24 घंटे में शहर में दो अलग-अलग घटनाओं में नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के एक पूर्व पार्षद समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी ।

एक अधिकारी ने बताया कि सदर थाना अंतर्गत भारत टॉकीज के पास रविवार सुबह बाइक पर सवार दो लोगों ने पूर्व पार्षद देवा उसरे (52) की हत्या कर दी ।

पुलिस को आशंका है कि संपत्ति विवाद में उनकी हत्या की गयी।

उसरे कांग्रेस के टिकट पर दो बार पार्षद चुने गए ।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और उनकी तलाश की जा रही है।’’

इस संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है ।

एक अन्य मामले में शहर के हुडकेश्वर इलाके में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद के बाद चार लोगों ने शनिवार को 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी ।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान लडिकर निवासी चेतन मेटानगाले के तौर पर हुई । चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।