राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, 16 अगस्त (ए) राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी और कई स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान नागौर के मेडता सिटी में 115 मिलीमीटर, बाडमेर के सेडवा में 100 मिमी, पाली के रायपुर में 85 मिमी, बाडमेर के रामसर में 65 मिमी, जालौर के आहोर में 62 मिमी, टोंक के अलीगढ/उनियारा में 60 मिमी, पाली के रोहट में 55 मिमी, अजमेर में 46 मिमी, जोधपुर में 44.5 मिमी और अन्य कई स्थानों पर 39 मिमी से लेकर 16.1 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से शाम तक भीलवाडा में 13 मिलीमीटर, अजमेर में 12.4 मिमी, जयपुर में 1.8 मिमी, डबोक में 0.4 मिमी, और बीकानेर—अलवर में बूंदाबांदी हुई।

उन्होंने बताया कि बीकानेर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में 38.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया वहीं सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस से 29.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारां, डूंगरपुर, झालावाड, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, जिले में कहीं कहीं भारी बारिश और अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझनूं, सीकर, सवाईमाधोपुर जिलो में कहीं कहीं मेघगर्जन/वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।