मुंबई 26 सितम्बर( ए)। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 20419 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1321176 पहुंच गया है। इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 430 लोगों के मौत के साथ मृतकों का आकड़ा 35191 पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1608 नए मामले दर्ज किए गए तथा इस दौरान महामारी के कारण 29 लोगों की मौत हुई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
