मातृ मृत्यु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए, औषधि नियंत्रक निलंबित

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरु: 30 नवंबर (ए) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बल्लारी जिले में हाल ही में हुई मातृ मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में ऐसी घटनाओं की जांच करने समेत औषधि नियंत्रक को निलंबित करने के आदेश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

इस चिंता के बीच कि मातृ मृत्यु का संबंध घटिया ‘रिंगर लैक्टेट सॉल्यूशन’ से हो सकता है, उन्होंने औषधि नियंत्रक को निलंबित करने और सॉल्यूशन की आपूर्ति करने वाली पश्चिम बंगा फार्मास्युटिकल लिमिटेड को काली सूची में डालने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी पर मुकदमा चलाने का भी आदेश दिया।