भावनगर, 19 फरवरी (ए) गुजरात के भावनगर जिले में डबल डेकर मालगाड़ी के चार डिब्बों के रविवार शाम को पटरी से उतर जाने की वजह से उक्त मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ा या गंतव्य से पहले ही स्थगित करना पड़ा है। पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.
