फिरोजाबाद , चार अगस्त एएनएस) जनपद के सिरसागंज थाना के संदलपुर के समीप मंगलवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत होने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय शंभू दयाल अपनी पत्नी व बेटी के साथ मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल से रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर लौट रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गयी। दूसरी मोटरसाइकिल 25 वर्षीय विपिन चला रहा था।
उन्होंने बताया कि शंभू दयाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ देर बाद विपिन की भी मौत हो गई। शंभू दयाल की पत्नी और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।