यूपी में कोरोना के 4473 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 97 हजार के पार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 03 अगस्त एएनएस ।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 97 हजार के पार जा पहुंची है। रविवार को यह संख्या 92 हजार 921 थी। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी 40 हजार के पार जा पहुंची हैसोमवार शाम को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4473 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 97 हजार 362 तक पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 50 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना के कारण प्रदेश में मरने वालों की संख्या अब 1778 हो गई है।