बरेली (उप्र ) सात अगस्त (ए)।यूपी के बरेली जिले के थाना भमोरा क्षेत्र के एक गांव में पेड़ के नीचे सो रही 55 वर्षीय महिला की अज्ञात लोगों ने कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मृतका के परिजनों ने महिला के रिश्ते के भाइयों पर रामबेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।पुलिस अधीक्षक (एसपी) दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कुड्डा में मंगलवार रात 55 वर्षीय रामबेटी घर के पास पेड़ के नीचे चारपाई पर सो रही थी।एसपी ने बताया कि रात में किसी ने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि महिला के सिर व पेट पर चोट के निशान हैं।
मृतका के बेटे महेंद्र ने आरोप लगाया कि महिला का गांव में ही रहने वाले अपने रिश्ते के भाइयों से विवाद था जिस कारण उन लोगों ने ही उसकी मां की हत्या कर दी।
पारीक ने बताया कि मौत की सटीक वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।