यूपी में भी कोरोना की रफ़्तार बढ़ी, 17 हजार से ज्यादा नए केस मिले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 19 जनवरी (ए)। यूपी में कोरोना की रफ़्तार एक बार फिर बढ़ गई है। दो दिनों तक आकड़े स्थिर होने और मंगलवार को घटने के बाद कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ गए हैं। बुधवार को पिछले 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 14 हजार 803 और सोमवार को 15622 मामले सामने आए थे।
बुधवार को 17 हजार 776 मामले सामने आए। नए मामलों के साथ ही यूपी में एक्टिव केस 98 हजार 238 हो गए हैं। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया था कि 12 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मथुरा, हरदोई, गाजीपुर, देवरिया, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, जालौन, श्रावस्ती तथा महोबा जिलों में एक-एक मरीज की जान गई थी। राज्य में अब तक कोरोना से  22,984 लोगों की मौत हो चुकी है।