लखनऊ, 20 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के मॉनसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को विधान परिषद की कार्यवाही दिवंगत मंत्रियों एवं नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। उच्च सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे सभापति रमेश यादव की अध्यक्षता में शुरू हुई। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन, मौजूदा सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया गया।
सदन के नेता एवं उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लालजी टण्डन, कमल रानी वरुण और चेतन चौहान ने अपना जीवन जनसेवा को समर्पित कर दिया। उनका निधन सभी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। अहमद हसन की अनुपस्थिति में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सम्भाल रहे श्याम सुंदर दास निषाद ने भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।