रामगढ़, सात अगस्त (एएनएस ) झारखंड के रामगढ़ जिले में आज अज्ञात असामाजिक तत्वों ने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की कुजु क्षेत्र के पनकी गांव के निकट स्थित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।
रामगढ़ की उपमंडलीय अधिकारी कीर्तिश्री ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रामगढ़ के कुजु थानांतर्गत पनकी गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर हुई है और इस कृत्य में शामिल सभी लोगों की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
उन्होंने बताया कि भवन निर्माण विभाग के विशेषज्ञों को मूर्ति की मरम्मत के निर्देश दे दिये हैं।