राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, महबूबा मुफ्ती की रिहाई की मांग की

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,02 अगस्त एएनएस ।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की रिहाई की मांग करते हुए केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए। राहुल गांधी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र उस समय क्षतिग्रस्त हो गया था, जब नेताओं को हिरासत में लिया गया। दरअसल, राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में पिछले साल अनुच्छेद-370 हटाए जाने के वक्त हिरासत में लिए गए नेताओं का जिक्र कर रहे थे। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भारत का लोकतंत्र उस समय क्षतिग्रस्त हो गया था, जब भारत सरकार ने अवैध रूप से नेताओं को हिरासत में ले लिया था। अब महबूबा मुफ्ती को रिहा किया जाना चाहिए।’ महबूबा मुफ्ती पिछले साल पांच अगस्त से हिरासत में हैं।