गोवा नगर निकाय चुनाव में 82.59 फीसदी मतदान

राष्ट्रीय
Spread the love

पणजी, 20 मार्च (ए) गोवा में छह नगर निकायों और पणजी नगर निगम (सीसीपी) के लिए शनिवार को मतदान हुआ और इस दौरान कुल 82.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सीसीपी और कैनाकोना, कर्चोरेम-कैकोरा, बिचोलिम, कुनकोलिम, वालपोई और पेरनम निकाय के लिये चुनाव कराए गए।

वहीं, नवेलिम जिला पंचायत क्षेत्र और अन्य पंचायत वॉर्ड के लिए भी उपचुनाव हुए।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सीसीपी में सबसे कम 70.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, पेरनम नगरपालिका परिषद में सबसे ज्यादा 91.02 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को भी मतदान का मौका दिया गया और इसके लिए आयोग ने शाम चार से पांच बजे तक का समय तय किया था और इस दौरान वालपोई निकाय सीट पर सिर्फ एक मरीज ने मतदान किया।