भोपाल, 26 सितंबर (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 सितंबर को मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद गांधी कालापीपल शहर में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत तक होंगे।कांग्रेस की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष (संगठन) राजीव सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी 30 सितंबर को शाजापुर जिले के कालापीपल शहर में एक जन सभा को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले यह उनका पहला बड़ा कार्यक्रम होगा।’उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर गांधी का शाजापुर जिले का दौरा पार्टी के लिए निर्णायक होगा।