वाराणसी,29 जुलाई एएनएस । यूपी के वाराणसी में बुधवार की सुबह 21 और कोरोना मरीज मिलने से हडकंप मच गया। काशी में लगातार बढ़ रहे मरीजों की भले संख्या कम लग रही है लेकिन प्रतिशत के हिसाब से कुल रिपोर्ट में करीब 20 प्रतिशत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएचयू लैब से 108 लोगों की रिपोर्ट में से आज 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 2417 हो गई है। इसमें 46 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1001 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1370 है।