ANS NEWS-
कानपुर, 24 जुलाई (एएनएस ) उत्तर प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एक और सहयोगी शिवम दुबे उर्फ दलाल को को राज्य की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। वह बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में वांछित था।
विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने दावा किया कि पुलिस की जांच पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया है कि शिवम दुबे (24) दो जुलाई की रात को हुई पुलिस मुठभेड़ में शामिल था जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी।
एसटीएफ द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक शिवम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से यह साबित हो गया है कि शिवम मुठभेड.के समय बिकरू गांव में मौजूद था। इसके अलावा इस मामले में पहले गिरफ्तार किये गये अन्य लोगों ने भी इसकी पुष्टि की है।
एसटीएफ के बयान के मुताबिक शिवम की कानपुर में मौजूदगी के बारे में उसे जानकारी मिली थी। शिवम ने अपने एक रिश्तेदार के घर हरदोई में शरण ली और इसके बाद वह अपने ठिकाने बदलता रहा।
एसटीएफ के बयान के मुताबिक एक गोपनीय सूचना के आधार पर शिवम को चौबेपुर में घड़ी साबुन फैक्ट्री के पास से बृहस्पतिवार की रात को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले विकास दुबे के सहयोगी दयाशंकर अग्निहोत्री, श्यामू बाजपेयी, जहान यादव और शशिकांत को कानपुर पुलिस और एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।