विधानसभा में पूर्व मंत्री श्यामदेव राय चौधरी, किरणपाल सिंह समेत दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि उत्तर प्रदेश लखनऊ December 16, 2024December 16, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 16 दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश विधानसभा ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को पूर्व मंत्रियों– श्यामदेव राय चौधरी, किरणपाल सिंह समेत हाल में दिवंगत हुए सदन के पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की।