विमान की आपात संचार लाइन पर आपत्तिजनक भाषा में बात करते हुए पाए गए इंडिगो के सात पायलट राष्ट्रीय April 28, 2022April 28, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 28 अप्रैल (ए) एअरलाइन कंपनी इंडिगो के कम से कम सात पायलट आपात संचार के लिए उपयोग की जाने वाली ‘फ्रीक्वेंसी’ पर वेतन से जुड़े मुद्दों पर कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए पाए गए हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।