ANS NEWS-
जयपुर,14 अगस्त एएनएस। राजस्थान विधानसभा में पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट नेआज कहा कि मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है। मैं आखिरी कतार में बैठा हूं। मैं राजस्थान से आता हूं, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।
विश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। गहलोत सरकार ने सदन में विश्वास प्रस्ताव जीत लिया। इसके साथ ही, विधानसभा शुक्रवार यानी 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि करीब महीने भर बाद पहली बार अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी की मुलाकात गुरुवार को उनके आवास पर बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान हुई। इस मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे राजस्थान की जनता के हितों में काम करने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं।