नोएडा, 08 अगस्त एएनएस । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर-39 में टाटा कंपनी के सहयोग से बने 420 बेड्स वाले कोविड-19 अस्पताल का शनिवार को उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया।
उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अस्पताल के डॉक्टरों से बात कर यहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली और इस नवनिर्मित अस्पताल के सभी वार्डों में घूम-घूमकर बारीकी से एक-एक चीज का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी सुहास एल.वाई., नोएडा पुलिस कमिश्नर, स्थानीय सांसद महेश शर्मा और और जिले के तमाम विधायक और अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।