सीडीएफ असीम मुनीर ने अफगान तालिबान को टीटीपी, पाकिस्तान में से किसी एक को चुनने को कहा अंतरराष्ट्रीय December 21, 2025Asia News ServiceSpread the loveइस्लामाबाद: 21 दिसंबर (ए)) रक्षा बलों के प्रमुख (सीडीएफ) फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अफगानिस्तान के तालिबान शासन को टीटीपी और पाकिस्तान के बीच किसी एक को चुनने के लिए कहा है।