यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर पर रूस का मिसाइल हमला, 100 से ज्यादा सैनिक ढेर

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love


मास्को, 20 मार्च (ए) । यूक्रेन और रूसी सैनिकों के बीच जंग दिन ब दिन निर्णायक होती जा रही है। रविवार को रूसी मीडिया स्पुतनिक ने दावा किया कि रूसी सैन्य बलों ने जिटोमिर क्षेत्र में यूक्रेनी सेना के एक प्रशक्षिण केंद्र को मिसाईल से नष्ट कर दिया जिसमें 100 से अधिक यूक्रेनी और विदेशी सैनिक मारे गये हैं।
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेकोव ने रविवार को जारी बयान में यह दावा किया कि उसने जंग के 25वें दिन यूक्रेन को बड़ी क्षति पहुंचाई है। बताया गया है कि रूस ने जिटोमिर इलाके में यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर मिसाइल अटैक किया। जिसमें 100 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत हुई है।
दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने को तैयार हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर बातचीत विफल रहती है तो तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है।
इस बीच यूक्रेन सरकार ने दावा किया है उसके साथ जंग में बड़ी संख्या में रूसी सैनिकों को नुकसान हुआ है। सरकार के दावों के मुताबिक, अब तक 14700 सैनिक मारे जा चुके है। इसके अलावा 96 एयरक्राफ्ट, 118 हेलिकॉप्टर, 476 टैंक, 21 यूएवी, 1487 सैन्य वाहन, 44 एंटी एयरक्राफ्टों को नष्ट किया जा चुका है।